गोपालगंज: एनएच-27 पर अवैध रूप से बनाए गए डायवर्सन को कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया बंद
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया चौक के समीप एनएच-27 पर अवैध रूप से बने डायवर्सन को कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को बंद कर दिया गया। कुचायकोट पुलिस के सहयोग से डायवर्सन के बीच वाली लेन को पूर्णता बंद कर दी गई।
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत विभाग ने यह निर्णय लिया है कि नियमानुसार एनएच पर जहां जेबरा क्रॉसिंग है वह चालू रहेगा। बाकी अवैध तरीके से बने डायवर्शन को बंद कर दी जाएगी। चालकों को जेबरा क्रॉसिंग होकर जाना होगा।
बताया जाता है कि सिरिसिया चौक के समीप एनएच-27 पर आए दिन सड़क दुर्घटना में यात्रियों की मौत हो रही थी। यहा आए दिन हो रहे दुर्घटना को देखते हुए विभाग ने डायवर्सन को बंद करने का निर्णय लिया। यहां से होकर जाने वाले वाहन चालकों को चौक से सौ मीटर पर स्थित जेबरा क्रॉसिंग से होकर व सासामूसा अंडर पास होकर एनएच के उत्तर साइड जाना पडेगा।
कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि बंद किए जा रहे डायवर्सन के साथ अगर किसी तरह कोई छेड़छाड़ करता है तो वैसे लोगो को चिन्हित कर उनपर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।