गोपालगंज में मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिए “रन फॉर ह्यूमन चेन” का हुआ आयोजन
गोपालगंज जिले में मानव श्रृंखला में जनभागीदारी बढ़ाने की जागरूकता को लेकर गुरुवार को रन फॉर ह्यूमन चेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह व दहेज मुक्त समाज के निर्माण के संकल्प के साथ अधिकारियों के साथ लोगों ने शहर में दौड़ लगाकर जागरूकता फैलायी।
शहर के मिंज स्टेडियम से रन फॉर ह्यूमन चेन का शुभारम्भ किया गया। डीएम राहुल कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर जागरूकता दौड़ की शुरूआत की तो उनके साथ अधिकारियों से लेकर लोग, शिक्षक व विभिन्न संगठनों के सदस्य दौड़ पड़े। मिंज स्टेडियम से लेकर मौनिया चौक, थाना चौक से सेंट जोसेफ स्कूल होते हुए पुरानी चौक, घोष मोड़, अंबेदकर चौक, पोस्टऑफिस चौक पंहुचा फिर मिंज स्टेडियम में दौड़ का समापन हुआ। दौड़ के समापन के बाद मिंज स्टेडियम में मानव श्रृंखला का निर्माण कर दहेज़ हत्या, बाल विवाह और नशे की मुक्ति का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान गोपालगंज डीएम राहुल कुमार ने कहा कि बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए शुरू अभियान व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों की बड़ी भागीदारी उत्साहवर्द्धक है। इसी तरह से सब लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर बाल विवाह व दहेजमुक्त समाज के निर्माण के संकल्प को पूरा करें।
दौड़ के बाद मिंज स्टेडियम में मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास व “जलेबी खाओ-दूध पीओ” प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें अधिकारियों, स्कूली बच्चों के साथ अन्य लोग भी काफी संख्या में शामिल हुए।