गोपालगंज में डॉक्टर ने अपने जन्मदिन के मौके पर महादलित बस्ती में बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री
गोपालगंज जिले के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ विशाल कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर मांझा प्रखण्ड के लंगटुहाता गांव में महादलित बच्चों के बीच केक काटकर व उन्हें मिठाई व पाठ्य सामग्री का वितरण कर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर सैकड़ो महादलित बच्चों के बीच पहुंचे डॉक्टर विशाल कुमार ने सभी बच्चों को जीवन मे पढ़ लिखकर कुछ बनने की सलाह दिया।
मौके पर उन्होंने कहा कि अगर कठिन परिश्रम व लगन से मेहनत किया जाए तो कठिन से कठिन लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है। इसके पूर्व उन्होंने बच्चों से ही एक बड़ा केक कटवाया व सबको केक का वितरण किया। उन्होंने सभी बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल, किताब आदि का वितरण किया। पाठ्य सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश थे।
मौके पर गोल्डन, अमित तिवारी, विद्यार्थी राम, इसमोध पटेल, राजेश प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद, डॉ विजय कुमार, मोतीचंद राम, हरिचरण राम, शम्भू राम, वार्ड सदस्य शिव कुमारी देवी, सत्येंद्र राम, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।