गोपालगंज: पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा जेल
गोपालगंज के कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के बगही मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान एक देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। उसी दौरान बगही मोड़ के समीप आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। उसी दौरान एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। जो पुलिस की गाड़ी को देख भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। साथ ही जब उसकी तलाशी ली गई तो एक देशी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने बरामद कट्टा को जप्त करने के साथ ही पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं जेल भेज दिया।
वहीं गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के बगहीं बाजार निवासी करमुल्लाह मियां का 18 वर्षीय पुत्र हैदर अली बताया जा रहा है।