गोपालगंज: बगैर राशन कार्ड के भी जरूरतमंद प्रवासियों को दिया जाएगा मुफ्त अनाज, दुकाने हुई चिन्हित
गोपालगंज: बगैर राशन कार्ड के भी पात्र प्रवासियों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में एक जन वितरण दुकान को चिन्हित किया गया है। जहां पात्र परिवार के लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम की दर से चावल प्राप्त कर सकेंगे। पूरे सदर अनुमंडल के 3445 परिवारों की सूची संबंधित जन वितरण दुकानदार को उपलब्ध करा दी गई है। एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मुफ्त अनाज प्राप्त करने के लिए पात्र परिवारों को अपने परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।
एसडीओ ने बताया कि कोरोना संकट काल में कई परिवारों के लोग दूसरे प्रदेश से लौटकर आए हैं। इनमें से कई पात्र परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में सरकार के निर्देश पर दूसरे प्रदेश से लौटे जिले के पात्र परिवारों की पहचान करने के बाद उन्हें प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम चावल उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ किया गया है। सदर प्रखंड में 3445 पात्र परिवार तथा इन परिवारों के 20,295 सदस्यों की पहचान की गई है। पहचान के साथ ही इन्हें अनाज उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। चिन्हित लोगों के पास राशन कार्ड नहीं होने के बावजूद उन्हें राशन मुहैया कराया जा रहा है। इनके लिए प्रत्येक माह 1014.75 क्विटल चावल उपलब्ध कराया जा रहा है। अलावा इसके राशन कार्ड से वंचित अनुमंडल क्षेत्र के 396 गरीब व असहाय परिवारों को भी प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम चावल उपलब्ध कराया जा रहा है।