गोपालगंज नगर परिषद के द्वारा कला जत्था टीम को किया गया रवाना, पुरे शहर में लोगों को करेंगे जागरूक
गोपालगंज नगर परिषद के द्वारा कला जत्था टीम रवाना किया गया है। यह जत्था पूरे शहर और सभी वार्डो व प्रमुख चौक चौराहों पर जाकर नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक कर रहे हैं। कला जत्था की टीम मास्क लगाने, वैक्सिनेशन, सोशल डिस्टेंसिंग व साफ सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। साथ ही नशा मुक्ति को लेकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है। वहीं प्लास्टिक का उपयोग नही करने के लिए दुकानदारों को भी जागरूक किया जा रहा है।
कला जत्था की टीम में आधा दर्जन महिला पुरूष कलाकार हैं। जो नगर परिषद के सभी वार्डो में घूमकर लोगो को जागरूक कर रहे हैं। आज कला जत्था की टीम ने नगर परिषद के वार्ड 19 व सदर अस्पताल में नाटक के माध्यम से लोगो को वैक्सीन लगवाने, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगो को जागरूक किया।