गोपालगंज: तीसरे दिन भी डूबे हुए लोगों की तलाश में एसडीआरएफ का नदी में सर्च अभियान जारी
गोपालगंज: गंडक नदी में तीसरे दिन भी डूबे हुए लोगों की तलाश जारी रही। अभी तक घटनास्थल से कुछ दूरी पर दो लोगों के शव को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है। वहीं बाकी लापता लोगों की खोज में एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों का सर्च अभियान जारी है। घटना के बाद से ही लापता लोगों के परिजन घटनास्थल इस आस में बैठे रहे कि उनके लापता परिजनों का कोई खोज खबर जरूर मिलेगी। लेकिन शाम होते होते उनके चेहरे पर मायूसी छा गई।
बता दे की बुधवार को गोपालगंज और बेतिया जिला के सीमावर्ती भगवानपुर गांव के पास गंडक नदी में नाव पलट जाने से खेती करने जा रहे डेढ़ दर्जन से अधिक मजदूर नदी में समा गए। इस घटना में चार लोग लापता हो गए। जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। वही नाव हादसे में दो लोगों का शव बरामद किया गया।
गौरतलब है की जादोपुर थाना क्षेत्र के बरईपट्टी वार्ड नंबर 3 के सीमा कुमारी, संगीता देवी, बली देवी,पीनक कुमारी, बडी देवी, देवकाली देवी, गउतमी देवी, बेतिया जिला के नौतन थाने के भगवानपुर गांव की रोशनी कुमारी और विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव के ध्रुव प्रसाद की पत्नी रेणु देवी ने तैर कर अपनी जान बचाई। जबकि विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव के चंद्रिका प्रसाद के पुत्र इंद्रजीत प्रसाद, बेतिया जिला के नौतन थाना के भगवानपुर गांव की नंदलाल यादव की 14 वर्षीय पुत्री पुनीता कुमारी और भगवानपुर गांव की ही सत्यनारायण यादव की 12 वर्षीय पुत्री सरोज कुमारी की तलाश जारी है।