गोपालगंज: दो गुटों के बीच हो रहे मारपीट को छुड़ाने गये युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के भूवला गांव में दो गुटों के बीच मारपीट में झगड़ा छुड़ाने गये एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। मृतक 32 वर्षीय साबिर अली बताया गया। जो भूवला गांव के शमसुदीन अली का पुत्र था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी कलीम अली को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि भूवला गांव मे सोमवार की रात अलाउदीन खान और एजाज खान के बीच लड़की की शादी को लेकर कहासुनी हो गयी। इस दौरान बात इतनी बढ़ गयी और दोनों पक्षा के बीच हिंसक झड़प का रूप ले लिया। झड़प के दौरान पड़ोस का युवक साबिर अली बीच-बचाव करने पहुंचा। जहां पीट-पीटकर साबिर की हत्या कर दी गयी। घटना की सूचना मिलने पर रात में ही हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के साथ पुलिस टीम गांव में पहुंची और छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
उचकागांव थानाध्यक्ष अब्दुल माजिद ने बताया कि मामले में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है। फरार छह आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।