गोपालगंज

गोपालगंज: ठंड बढ़ते ही बढ़ी चोरी की घटनाएं, 8 दुकानों में मास्टर चाभी से चोरो ने किया हजारो की चोरी

गोपालगंज: बीती रात चोरों के द्वारा विभिन्न जगहो पर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए मास्टर चाभी के इस्तेमाल कर आठ दुकानों से हजारो की चोरी कर आराम से लापता हो गए।

बताया जाता है की मांझागढ़ थाना क्षेत्र मुजौना बाजार में बीती रात सेख परसा पंचायत के पूर्व सरपंच झूलन साह के किराना दुकान का ताला चोरो के द्वारा मास्टर चाभी से खोल कर दुकान में रखे 45,000 हजार रुपया, पिंकू साह के दुकान का ताला खोल कर 2,000 हजार रुपया, रघुवर साह के दुकान के ताला खोलकर 1,500 सौ रुपया, श्रीकांत शर्मा के दुकान का ताला खोल कर 5,000 हजार रुपया, मारूफ आलम के अंडे के दुकान का ताला खोल कर 1,200 सौ रुपया, पिपरा में दिनेश साह के गुमटी का ताला तोड़ कर 2,000 हजार रुपया चोरो के द्वारा चोरी कर ली गयी।
वहीं मिश्रवलिया में रविन्द्र सिंह के सानवी ट्रेडर्स बिल्डिंग मैटीरियल दुकान का टाला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास चोरो के द्वारा किया गया। दुकान में अंदर और बाहर से ताला लगने के कारण चोर बाहर में लगा हुआ ताला तो तोड़ दिया लेकिन अंदर की ताला तोड़ने में सफल नही हो पाया। जिसके कारण चोरो के द्वारा चोरी करने का प्रयास बिल्डिंग मैटेरियल के दुकान में सफल नही हो पाया। इसी प्रकार मुजौना बाजार मे भी नन्द किशोर शर्मा के किराना दुकान में डबल ताला लगाए जाने के कारण चोरो को चोरी करने में सफलता नही मिल पाई।

आठ दुकानों में से छः दुकान का ताला मास्टर चाभी से चोरो ने खोल कर चोरी करने में सफल रहे। तो वहीं दो दुकान में चोरी करने के प्रयास में भी असफल हो गया।

सभी दुकानदार सोमवार की रात अपना अपना दुकान बंद कर घर चले गए थे। जब मंगलवार की सुबह दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुचे तो दुकान का ताला खुला देख होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और व्यवसाइयों की भीड़ इकठा होने लगी। मौके पर मांझागढ़ थाना के एसआई विनोद कुमार यादव घटना स्थल पर अपने दल बल के साथ पहुच कर घटना की जांच किया।

बढते चोरी की घटना से लोग भयभीत होने लगे है। बीते माह धर्मपरसा बाजार में शमीम किराना दुकान सहित सात दुकानों में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर निकल गए। बीते सप्ताह कोइनी में टाटा इंडिकेश एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास चोरो के द्वारा किया गया। परन्तु गैस कटर से काटते समय एटीएम में आग लग जाने के कारण एटीएम में रखे 43,500 रुपया जल कर राख हो गए। जिसके वजह से चोरो का एटीएम लूटने के प्रयास पर पानी फिर गया। पुलिस के अनुसार स्मैकरो के द्वारा चोरी की घटनाओ को अंजाम देने का संदेह जताया जा रहा है। चोरो को पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। समाचार प्रेषण तक किसी भी चोर को पकड़ने में पुलिस को सफलता नही मिल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!