गोपालगंज: शांति समति की बैठक में लोगों से अपील, आपसी सौहार्द के बीच मनाएं होली व शब-ए-बारात
गोपालगंज: आने वाले होली त्योहार एवं शब-ए-बरात को लेकर जिला प्रशासन चौकस है। त्योहार पर शांति व्यवस्था को लेकर शानिवार की दोपहर नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार की, वही बैठक में सदर एसडीपीओ और नगर इंस्पेक्टर लालन कुमार भी उपस्थित थे।
उपस्तिथि पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि होली हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है। वही शब-ए-बारात मुस्लिम समुदाय का त्योहार है। इस वर्ष दोनों त्योहार एक साथ पड़ा हुआ है। ऐसे में सभी लोग एक दूसरे के त्योहारों में उत्साह व जश्न का माहौल कायम रखने के लिए एक दूसरे का सहयोग प्रदान करना चाहिए। .
एसडीओ ने बताया कि समिति सदस्यों के साथ अनुमंडल क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है। जहां पर पुलिस पदाधिकारी मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। साथी ही बताया कि होली व शब के बारात को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा जान से पल-पल की नजर रखी जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र चौधरी राजीव कुमार उर्फ पिंकी, पीयूष कुमार अनुराग पटेल, छोटे भाई , देवेंद्र चौरसिया, भोला कुमार,दीपक सिंह सहित अन्य लोग।