गोपालगंज

गोपालगंज: पंचदेवरी में होगा राष्ट्रीय सीनियर थ्रोबॉल चैंपियनशिप, 56 महिला व पुरुष वर्ग के टीमें लेंगी हिस्सा

गोपालगंज: 25 मार्च से पंचदेवरी के मचवा खेल ग्राउंड में 44वि0 राष्ट्रीय सीनियर थ्रो बाल चैंपियनशिप कराया जाएगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष पंचदेवरी वीडियो मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों के महिला /पुरुष प्रतिभागी भाग लेंगे । यह कार्यक्रम थ्रो बॉल फेडरेशन आफ इंडिया व थ्रो वाल एसोसिएशन आफ बिहार के बैनर तले कराया जा रहा है। थ्रो बाल चैंपियनशिप के संयुक्त सचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि इस चैंपियनशिप का आयोजन काफी रंगारंग होगा। जिसमें चार किलोमीटर की लंबी ओपनिंग रैली निकाला जायेगा। थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त श्री नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि 20 तकनीकी पदाधिकारी मैच के सफल संचालन के लिए पूरे देश से आ रहे हैं। खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारियों व फेडरेशन और विभिन्न राज्य संघ के पदाधिकारियों के आवास व भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है पुरूष वर्ग के खिलाड़ी आयोजन स्थल और उसके आसपास ही ठहरेंगे। जबकि महिला वर्ग के खिलाड़ी कुशीनगर बौद्धधर्मशाला में रहेंगे। पप्पू ने बताया कि चार कोट पर मुकाबले खेले जाएंगे पहली बार मैट पर थ्रोबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा। दो कोर्ट मैट के होंगे, तो कोर्ट मिट्टी के होंगे।

मौके पर सीओ आदित्य शंकर, मुखिया अशोक प्रसाद गुप्ता,वीरेंद्र मद्धेशिया,विश्वकर्मा बैठा,जितेंद्र यादव,रुस्तम अंसारी ,निराला ओझा,अजय पांडेय, अरबिंद दुबे,अजित दुबे सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!