गोपालगंज: डिजिटल स्टूडियो दुकान से 20 हजार नकदी सहित दो लाख रुपए की संपत्ति की हुई चोरी
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार में एक डिजिटल फोटो स्टूडियो दुकान से 20 हजार नगदी सहित लगभग दो लाख रूपपे से अधिक के सामान की चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पंचदेवरी पिकेट प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन में जुट गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंचदेवरी प्रखंड के भगवानपुर गांव निवासी राजेंद्र सिंह का बेटा छोटेलाल सिंह जमुनहां बाजार में डिजिटल फोटो स्टूडियो का दुकान चलाता था। रोज की तरह शुक्रवार की शाम वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया। शनिवार की सुबह जब वह अपने दुकान पर पहुंचा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। टूटे ताले को देखकर छोटेलाल के मन में शंका उत्पन्न हुई। वह दुकान के अंदर गया तो देखा कि दुकान में रखे एक लाख रूपये का एक वीडियो कैमरा, 22 हजार रुपये का एक एचडी कैमरा, 25 हजार रुपये का एक लेंस, 45 हजार रुपपे का एक लैपटॉप, 24 हजार रुपये के दो एलईडी कैमरा, 12 हजार रुपये का 34पीस 32GB मेमोरी सहित काउन्टर में रखे नगद 20 हजार रूपये गायब थे। शोरगुल मचाने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंचे भगवानपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया मृत्युंजय श्रीवास्तव उर्फ चमचम श्रीवास्तव ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की। पिकेट प्रभारी ने बताया कि छानबीन की जा रही है। चोर कोई भी होगा बख्सा नहीं जाएगा।