गोपालगंज में कटेया पुलिस ने पुलिस ने दो बाइक पर लदे बोरे से 735 बोतल देशी शराब किया बरामद
गोपालगंज में कटेया थाने की पुलिस ने गुरुवार के दिन भांटपोइया मुख्य सड़क पर दो बाइक पर लदे बोरे से 735 बोतल देशी शराब बरामद किया। वही दोनों शराब तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि पुलिस सहायक अवर निरीक्षक संजीव कुमार क्षेत्र में भ्रमणशील थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि यूपी की तरफ से दो बाइक पर शराब लादे भांटपोइया के रास्ते आने वाले है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भांटपोइया सड़क पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी ।उसी दौरान दो बाइक आती हुई दिखाई दी। दोनों बाइको के पीछे बोरा बंधा हुआ था। जिसे पुलिस के द्वारा रुकने का इशारा किया गया। लेकिन दोनों बाइक सवार अपनी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए ।पुलिस के द्वारा दोनों बाइक पर बंधे बोरे की तलाशी ली गई तो देशी शराब 735 बोतले बरामद की गई। पुलिस ने बरामद शराब के साथ ही दोनों बाइकों को जप्त कर थाने लाई एवं अज्ञात दो शराब तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।