गोपालगंज: पंचदेवरी के भृंगीचक में निकला 12 फिट लंबा अजगर, हुआ अफरा-तफरी का माहौल
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के भृंगीचक गांव में ब्रह्मस्थान के पास शनिवार को एक अजगर निकल गया। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
बताया जाता है कि ब्रह्मस्थान के पास रोज की तरह छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों के बीच से अजगर निकला। जिसे देखकर बच्चे चिल्लाने लगे। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। अजगर की झपट देखकर किसी की हिम्मत उसे पकड़ने की नहीं हो रही थी। इस बीच गांव के ही एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ कर एक बोरे में डाल दिया। इसके बाद गांव वालों ने अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी। देर शाम वन विभाग के कर्मियों के द्वारा उसे ले जाया गया। गांव वालों ने बताया कि भृंगीचक गांव में कई बार निकल चुके है। जिसे पकड़कर वन विभाग को दिया गया है।