गोपालगंज: तीसरे चरण के चुनाव में भोरे प्रखंड का नामांकन गुरुवार से प्रारंभ, प्रशासनिक तैयारियां पूरी
गोपालगंज के भोरे प्रखंड में तीसरे चरण के तहत होने जा रहे पंचायत चुनाव के लिए नामांकन गुरुवार से शुरू हो जायेगा। नामांकन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सुरक्षा को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर की बैरिकेडिंग करायी गयी है। नामाकंन में अलग अलग पदों के लिए कुल आठ काउंटर बनाये गये हैं। पांच कांउंटरों पर नामांकन का कार्य किया जायेगा। जबकि तीन काउंटर अभ्यर्थियों के सहायता के लिए बनाये गये हैं।
वहीं वार्ड सदस्य और पंच पदों के नामांकन के लिए अलग से पांच टेबुल लगाये गये हैं। नामांकन का कार्य सुबह 11 बजे से शाम के तीन बजे तक होगा। इस कार्य में कुल 44 कर्मियों की तैनाती की गयी है। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। वहीं नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी गयी है।
प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वारा पर ड्रॉप गेट के साथ-साथ तोरण द्वार भी बनाया जा रहा है। जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। इसके आलावे नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ सिर्फ प्रस्तावक को जाने की अनुमति होगी।