गोपालगंज में कटेया पुलिस ने वाहन जांच के दौरान देशी शराब के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज में कटेया थाने की पुलिस ने रविवार की शाम वाहन जांच के दौरान शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि पुलिस सहायक अवर निरीक्षक संजीव कुमार थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के समीप यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान 3 लोग यूपी की तरफ से आते दिखाई दिए। जो पुलिस को देख भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। जब पकड़े गए तीनो लोगों की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान 11 बोतल देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बरामद शराब को जप्त करने के साथ ही पकड़े गए तीनों लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं अगले दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
वहीं गिरफ्तार व्यक्ति पश्चिम चंपारण जिला के बगहा थाना क्षेत्र के अवसानी गांव निवासी तारकेश्वर राम, मंगलपुर गांव निवासी संतोष राय एवं गोवर्धन थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी मनोज राय बताए जा रहे हैं।