गोपालगंज: क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में बेलथरा की टीम ने सिवान के टीम को 10 रन से हराया
गोपालगंज में कटेया प्रखंड के रामदास बगही पंचायत अंतर्गत मझवलिया में चल रहे जिला स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला सोमवार को बेलथरा एवं सिवान की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बेलथरा की टीम ने सिवान की टीम को 10 रन से हरा मैच अपने नाम कर लिया। मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि शैलेंद्र शेखर मिश्र ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
वही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेलथरा की टीम ने निर्धारित ओवर में 215 रन बनाकर सिवान की टीम को 216 रन का विशाल लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवान की टीम 205 रन ही बना सकी। अंततः बेलथरा की टीम 10 रन से मैच जीत लिया।
वही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेलथरा टीम के खिलाड़ी नित्या कुमार को दिया गया। जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटकें।
मौके पर आयोजक बसंत बैठा, पूर्व शिक्षक रामनन्द पाण्डेय, मुखिया नरेश बारी, राकेश मिश्र, धर्मेंद्र बैठा, राहुल मिश्र, हरिश्चन्द्र मांझी, विंध्याचल साह व काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।