गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड के सभी विद्यालय के छात्रों ने शराबबंदी के समर्थन में निकाली प्रभात फेरी
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने बिहार सरकार के आदेश पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लोगों को शराब नहीं पीने की अपील की।
वहीं स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा गांव गांव में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेहरूआ कला, मध्य विद्यालय मोतीपुर, भठवां, प्राथमिक विद्यालय मंझरिया, नोहर टोला इमिलिया, नकटहीं, नंदपट्टी आदि स्कूलों में प्रभात फेरी के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। बिहार विकास विद्यालय मंझरियां द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर शराब बंदी के पक्ष में समर्थन किया गया। इस दौरान अभिभावकों को शपथ भी दिलाई गई।
मौके पर रविरंजन श्रीवास्तव, विजय शुक्ल, विरेन्द्र सिंह, बागेश्वरी तिवारी, संजीव कुमार, केशव तिवारी, रामप्रसाद पाण्डेय आदि थे।