गोपालगंज: सरकारी स्तर पर नई पहल, कोरोना मृतक परिवारों के बीच राहत सामग्री का हुआ वितरण
गोपालगंज में कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए लोगों के आश्रितों को मदद पहुंचाने के लिए सरकारी स्तर पर नई पहल शुरू की गई है। कोरोना काल में मौत की चपेट में आए सभी पीडि़त परिवारों के आश्रितों के बीच सूखा राशन वितरण किया जाएगा ताकि उस परिवार में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे। समाज कल्याण विभाग और केयर इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में राहत सामग्री वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।
बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया की कोरोना संक्रमण से जिनकी मौत हुई है उन सभी का डाटा स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद है। पहले चरण में पंचदेवरी में लोहटी गांव निवासी कासिम अंसारी, गहनी के जाकिर हुसैन, बरवां गांव के सतारा मियां, ग्यान सिंह बइसियां सहित कुल पांच पीडि़त परिवारों को राहत सामग्री दी गई। सभी परिवारों को घर-घर जाकर सुविधाजनक तरीके से राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। सभी पीडि़त परिवारों को सरकारी स्तर से मिलने वाली तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पीडि़त परिवारों को सरकारी सहायता का लाभ मिलने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए सभी पीडि़त परिवारों का डेटा बेस तैयार कर सुरक्षित रखा गया है ताकि एक भी पीडि़त परिवार किसी प्रकार की सुविधा से वंचित नहीं रहे और सभी चिह्नित परिवारों को लाभ दिया जा सके।केयर इंडिया के प्रबंधक
अभिनीत श्रीवास्तव ने बताया की पंचदेवरी में चिह्नित पीडि़त परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया। इसमें चावल, दाल, आटा, नमक, तेल, सूखा सब्जी, मसाला समेत अन्य घरेलू उपयोग में आने वाली अन्य सामग्री को पैक किया गया है। उन्होंने बताया की पांच से कम की संख्या वाले पीडि़त परिवारों को एक तथा पांच से अधिक संख्या वाले पीडि़त परिवारों को राहत सामग्री की दो किट उपलब्ध कराई जाएगी।