गोपालगंज: बरौली में अचानक फर्नीचर दुकान में लगी आग, धूं-धूं कर जल गई लाखों रुपए का फर्नीचर
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बरौली बाजार स्थिति फर्नीचर दुकान में रविवार की देर रात आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते तीन फर्नीचर की दुकान चपेट में आ गई। अगलगी में लाखों रुपए के फर्नीचर व नगद जलकर राख हो गए।
बताया जाता है कि रविवार की रात बरौली थाना क्षेत्र के बरौली बाजार स्थिति फर्नीचर दुकान में दुकानदार खाना खाकर दुकान में सोए थे। इस दौरान बिजली के शार्ट शर्किट से पहले भोला शर्मा की दुकान में आग लग गई। उसके बाद गौरी शर्मा के दुकान को आग अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते धर्मनाथ चौधरी की आरा मशीन में भी आग की लपट पहुंच गई। स्थानीय लोग आग बुझाने ने जुट गए। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायरबिग्रेड की 4 टीमें 5 घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस हादसे में 1 लाख 25 हजार रुपए नगद और करीब 20 लाख की संपत्ति नुकसान होने की बात बताई जा रही है।