गोपालगंज

गोपालगंज: पंचदेवरी में छठ घाटों पर जाने वाली सड़कों की सफाई में ग्रामीणों ने झोंकी अपनी ताकत

गोपालगंज: महापर्व छठ को लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है। रास्तों, छठ घाटों, गलियों आदि की सफाई युद्धस्तर पर की जा रही है। पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों की सफाई और रास्तों को दुरुस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। मंगलवार को भी सफाई होती रही। पंचदेवरी के नेहरुआ खूर्द स्थित छठ घाट, जमुनहां छठ घाट, डेरवां, अहिरौली, किशुनपुरा, हररवां, सिकटियां, विजयीपुर के पटखौली, मुसेहरी, रानीपुर, बेलवां सहित अन्य घाटों की सफाई ग्रामीणों की ओर से कराई जा रही थी।

हालांकि, अभी भी कई घाटों में मुकम्मल व्यवस्था नहीं की जा सकी है। कहीं घाट तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं है, तो कहीं घाटों की सफाई अभी भी पूरी तरह नहीं हो पाई है।

ग्रामीणो का कहना है कि काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। छठ के पूर्व सभी व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी। नवचयनित जनप्रतिनिधि साफ-साफाई में रुची नहीं ले रहे हैै। ऐसे में छ्ठ घाट व घाटों पर जाने वाले सड़कों की सफाई ग्रामीण सहयोग से करायी जा रही है। पटखौली गांव निवासी सचिन वर्मा, छोटू बाबा, राजन सोनी, विकाश भगत, इन्द्रजीत सिंह आदि ने बताया की छ्ठ घाट पर जाने वाली सड़क की सफाई आपसी सहयोग से की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!