गोपालगंज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का हुआ विधिवत पूर्वाभ्यास
गोपालगंज में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक मिंज स्टेडियम में आयोजित होने वाले परेड का शुक्रवार को विधिवत पूर्वाभ्यास किया गया। सर्जेंट मेजर के नेतृत्व में आयोजित पूर्वाभ्यास में जवानों के साथ ही एनसीसी, स्काउट और विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल रहे. डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी ने पूर्वाभ्यास की परेड का निरीक्षण कियाv
सार्जेंट मेजर ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ ही भव्य परेड का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए पहले से ही परेड में शामिल होने वाले जवानों के साथ स्कूली बच्चों तथा एनसीसी और स्काउट के कैडेट्स को बकायदा पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। पूर्वाभ्यास के दौरान पुलिस लाइन से सैप, महिला सशस्त्र बल तथा होमगार्ड के अलावा एनसीसी और स्काउट के कैडेट्स तथा पांच स्कूलों के बच्चे शामिल थे।