गोपालगंज में शराब की बरामदगी को लेकर डॉग स्क्वाड की टीम संभावित ठिकानो की कर रही तलाशी
गोपालगंज में शराब की बरामदगी को लेकर डॉग स्क्वाड की टीम लगातार संभावित ठिकानो की तलाशी ले रही है. वही डॉग स्क्वाड की टीम को कई जगहों पर सफलता भी मिली है. यहाँ मीरगंज थानाक्षेत्र के कई जगहों पर खोजी कुत्ते के जरिये शराब की बरामदगी को लेकर तलाशी अभियान चलाया गया.
यहाँ मीरगंज पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम ने संयुक्त रूप से मीरगंज के हरखुआ, नारायिनिया, हथुआ रोड के कई मुहल्लों और झोपड़पट्टी में जाकर शराब की तलाशी ली. हांलाकि इस तलाशी में कुछ भी बरामद नहीं हुआ.
मीरगंज पुलिस ने बताया की यूपी सीमा से सटे क्षेत्र से अक्सर शराब तस्कर शराब की तस्करी करते है. और पुलिस बचने के लिए आसपास के घरो में शराब का स्टोक जमा कर उनकी होम डिलीवरी करते है. इसी सुचना पर डॉग स्क्वाड की टीम का सहायता लिया जा रहा है और शराब की तलाशी ली जा रही है.
दरअसल बिहार में शराब बंदी के बाद यूपी की सीमा से सटे होने की वजह से यहाँ शराब की रिकॉर्ड बरामदगी की गयी है. इसके साथ ही शराब की बरामदगी लगातार हो रही है. इसी को लेकर यहाँ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमे डॉग स्क्वाड की टीम से कई जगहों पर सफलता भी मिली है.