गोपालगंज जिला सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक
गोपालगंज जिला सभा कक्ष में जिलापदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं प्रधानसहायकों के साथ बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में सरकार द्वारा प्राप्त पत्रों का समय परअनुपालन प्रतिवेदन भेजने एवं लंबित पत्रों को शनिवार तक अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। लंबित ए0सी0/डी0सी0 बिल से संबंधित पत्र महालेखाकार में जमा कराना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री डैस बोर्ड पर प्राप्त आवेदन पत्रों का 24 घंटे में अनुपालन करने एवं केन्द्रीयकृत आवेदन पत्रों का जाँचकर अनुपालन प्रतिवेदन एक सप्ताह में भेजने का निदेश दिया गया। संबंधित आवेदन पत्र जिनके स्तर पर लंबित पाया जाएगा उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। महालेखाकार के द्वारा ऑडिट के दौरान आपत्ति कंडिका का निराकर कर महालेखाकार को भेजना होगा। साथ ही उसकी सूची सोमवार को बैठक में उपस्थापित करने का निदेश दिया गया।
बैठक में अंचलकार्यालय स्तर पर भवन निर्माण हेतु भूमिचयन के प्रस्ताव काउण्टर से प्राप्त करने हेतु निदेशित किया गया। सी0डब्लू0जे0सी0/एम0जे0सी0 का तथ्य विवरणी तैयार कर एक सप्ताह के अंदर न्यायालय में भेजना अनिवार्य होगा। इस संबंध में जानकारी दी गई। प्रत्येक सप्ताह में सोमवार को लंबित पत्रों की सूची के साथ सभी विभाग के पदाधिकारियों एवं प्रधानसहायकों को बैठक में उपस्थित होने का निदेश दिया गया।
उक्त बैठक में उप विकासआयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डी0सी0एल0आर0, गोपालगंज एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।