गोपालगंज: पर्व त्यवहार को लेकर गांव आने वाले लोगों की बढी तादात, कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट
गोपालगंज: दीपावली व छठ पूजा को लेकर दूसरे प्रदेशों में रहने वाले प्रवासियों की घर वापसी का दौर अब आरंभ हो चुका है। इसे लेकर सरकारी निर्देश के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी सजग दिख रहे हैं। कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग भी सजग दिख रहा है। पूजा के दौरान 20 हजार के करीब प्रवासियों का पंचदेवरी प्रखंड में आगमन की संभावना है। जिसे लेकर यूपी के सीमावर्ती, बाजार और बस स्टैंडों पर कोरोना की जांच व टीकाकरण को लेकर तैयारी की जा रही है।
पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव और पंचदेवरी सीओ आदित्य शंकर ने इसे लेकर सीमावर्ती व बजारों का जायजा लिया। आगामी त्योहारों के दौरान बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच व टीकाकरण संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। बीडीओ ने बस स्टेडों पर 24 घंटे कोरोना जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ टीम प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने कहा कि जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से करें। अगर कोई यात्री पाजिटिव पाए जाते हैं, तो उसका आरटीपीसीआर टेस्ट भी अनिवार्य रूप से कराएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्र भी स्थापित करें। त्योहार के दौरान बाहर से लौटने वाले प्रत्येक इच्छुक व्यक्ति का टीकाकरण कराया जाएगा। इसके लिए टीके की पर्याप्त डोज जिले में उपलब्ध है।
बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली और छठ पूजा को लेकर बाहर रहने वाले प्रवासियों का घर लौटना आरंभ हो चुका है। पंचदेवरी प्रखंड में पूजा के दौरान एक लाख से अधिक प्रवासियों के घर वापसी की संभावना है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर कोरोना टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। 28 अक्टूबर को भी महा अभियान चलाया गया। प्रथम व द्वितीय डोज से वंचित लोग अधिक संख्या में टीकाकरण कराएं। इसे लेकर पूरी व्यवस्था की जा रही है। पूजा के दौरान पंचायत स्तर पर एक टीकाकरण केंद्र स्थापित किया जाएगा। ताकि स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले इच्छुक प्रवासी टीकाकरण करवा सकें।
वहीं दूसरी तरफ पंचदेवरी पीएचसी प्रभारी उपेंद्र प्रसाद ने बताया की शनिवार को पंचदेवरी प्रखंड के सभी 99 गांवों में छुटे हुए लोगो का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में एक साथ छुटे हुए लोगो का टीकाकरण किया जाएगा।जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। प्रत्येक पंचायत में दो टीम बनाई गई है जिसमे एक एएनएम, दो डाटा ऑपरेटर, एक आशा को रखा गया है। प्रत्येक टीम को गाँव के अनुसार सूची उपलब्ध करा दिया गया है, जो घर घर जाकर टीकाकरण का कार्य पूर्ण करेंगे।
वही केयर इंडिया के पंचदेवरी प्रबंधक अभिनीत श्रीवास्तव ने बताया कि सभी टीमो की मॉनिटरिंग के लिए केयर इंडिया के कर्मी को लगाया गया है।