गोपालगंज कोर्ट का नव निर्मित भवन बनकर तैयार, उच्य न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश करेगे उद्घाटन
गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में जी प्लस 5 भवन बनकर तैयार हो चुका है। जिसमे कुल 24 कोर्ट के लिए पार्किंग के अलावे 5 मंजिला भवन बनकर तैयार है। जिसका उद्घाटन कल शनिवार को होना है।
गोपालगंज कोर्ट के नव निर्मित भवन का उद्घाटन कल शनिवार शाम 4 बजे मुख्य न्यायाधीश उच्य न्यायालय पटना के हाथों होगा। वही उनके साथ गोपालगंज के निरीक्षी जज के अलावे और 9 न्यायाधीश शामिल होंगे। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कोर्ट भवन को सजाया जा रहा है। वही मुख्य सड़क से भी अतिक्रमण हटाकर सफाई की जा रही है। मंच से लेकर पूरे कोर्ट परिषर को सजाया गया है।
गोपालगंज डिस्ट्रिक्ट जज बीड़ी उपाध्याय ने बताया कि कल मुख्य न्यायाधीश उच्य न्यायालय पटना व गोपालगंज के निरीक्षी जज व अन्य 5 माननीय न्यायाधीश के कर कमलों द्वारा जी-5 भवन का उदघाटन होगा। उदघाटन समारोह के दौरान बृक्षारोपण भी किया जाएगा। साथ ही चाइल्ड कोर्ट भवन का भी उदघाटन किया जाएगा। नए भवन में कोर्ट कर संचालन से लंबित मामलों के निष्पादन में सहूलियत होगी।
वही सदर एसडीएम उपेन्द्र पाल ने बताया कि कल शनिवार को व्यवहार न्यायायल के प्रांगण में 24 कोर्ट का उद्घाटन होना है। जिसको लेकर माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्य न्यायालय पटना व और 9 न्यायाधीश आ रहे हैं। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । नए कोर्ट भवन के बन जाने से यहाँ के लोगो व माननीय न्यायाधीश को सहूलियत होगी।