गोपालगंज में पत्नी की हत्या कर फरार फरेबी हत्यारोपित पति को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के मकसूदपुर बाजार से तुरुकहां की तरफ जाने वाले गंडक नहर की पटरी पर ले जाकर अपने पत्नी की हत्या करने वाला फरार चल रहे फरेबी हत्यारोपित पति को पुलिस द्वारा घटना के 24 घंटे के अंदर दहीभाता बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी पति से मामले में पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि दहीभाता बाजार स्थित मध्य विद्यालय से सटे घर बना कर अपने परिवार के साथ रह रहे फरेबी पति राजेश नट उर्फ बेंगा नट अपने 40 वर्षिय पत्नी मनीता देवी को मकसूदपुर से तुरूकहां पुल की तरफ जाने वाले गंडक नहर की पटरी पर चकयोगा गांव के समीप ले जाकर मंगलवार की रात हत्या कर दी गई थी। थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह घर से खाना खाने के बाद पति मजदूरी करने के लिए और पत्नी भीख मांगने के नाम पर एक साथ घर से बाहर निकले। परंतु देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचे।बताया जा रहा है कि बुधवार के चार बजे भोर में घर में पहुंचे पति द्वारा पत्नी की सांसे नहीं चले चलने की और चकयोगा नहर के दक्षिणी पटरी पर पड़े होने की सूचना अपने बच्चों और पडोसियो को दी थी।जिसके बाद सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह चकयोगा गांव के समीप गंडक नहर के दक्षिणी पटरी पर पहुंचे पुलिस द्वारा महिला के खून से लथपथ नंगधडंग अवस्था में शव को बरामद किया था।बताया जा रहा है कि महिला के सर के पिछे,आंख के नीचे और एक हाथ पर चोट के गंभीर निशान पाए गए थे। मामले में महिला के भाई दिनेश नट के आवेदन पर अपने बहनोई राजेश नट के विरुद्ध अपने पत्नी की पीट कर हत्या करने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई थी। अपने आवेदन में मृतक के भाई दिनेश नट द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि पूर्व में भी पति द्वारा पत्नी की हत्या करने की धमकी दी जाती थी।घटना के बाद से हत्यारोपी पति फरार चल रहा था।गुरुवार के दिन थानाध्यक्ष किरण शंकर को गुप्त सूचना मिली की हत्यारोपी पति राजेश नट दहिभाता बाजार के आसपास घूम रहा है।सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष किरण शंकर और पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर फरार चल रहे हत्यारोपी पति राजेश को घटना के चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।इस दौरान पुलिस द्वारा शुरुआती पूछताछ में हत्यारोपी पति द्वारा शराब के नशे में पत्नी के साइकिल से पीछे की तरफ गिर जाने से सर पर चोट लगने से मौत होने की बात बताई जा रही है। जबकि घटनास्थल पर मिले महिला के नंग धड़ंग शव और तीन जगह लगे गंभीर चोट कुछ और ही बयां कर रहे थे। जिसके बाद मामले में पुलिस द्वारा सच्चाई उजागर करने को लेकर अभी पूछताछ जारी रखा गया है।हत्यारोपित पति के पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही महिला के मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा। वैसे मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।