गोपालगंज शहर के आधा दर्जन आर्केष्ट्रा संचालको के ठिकानो पर पुलिस की छापेमारी एवं पूछताछ
गोपालगंज शहर में संचालित आधा दर्जन आर्केष्ट्रा संचालको के ठिकानो पर गुरुवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी की। यह छापेमारी एडीजे हेडक्वार्टर के निर्देश पर किया गया।
बता दें कि सरस्वती पूजा को लेकर एडीजे हेडक्वार्टर द्वारा सभी एसपी को पत्र के माध्यम से सरस्वती पूजा के दौरान सभी आर्केष्ट्रा पर बैन लगाने के निर्देश दिए गये है। जिसके बाद एसपी रशीद जमां द्वारा नगर थानाध्यक्ष को शहर के सभी आर्केष्ट्रा संचालको के ठिकानो पर छापेमारी करने के निर्देश दिए गये। इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि शहर के लखपतिया मोड़, साधू चौक, सहदुल्ले पुर मार्ग में स्थित छह आर्केष्ट्रा संचालको के ठिकानो पर छापेमारी की। पुलिस ने आर्केष्ट्रा संचालको को हिदायत दिया है।वही उनके ग्रुप में काम कर रही नर्तकियों के उम्र एवं गतिविधियों की जांच पुलिस द्वारा किया गया।