गोपालगंज: एक स्कार्पियो ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को कुचला, इलाज के क्रम में चाचा की हुई मौत
गोपालगंज: एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिसमे बाइक सवार चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहयोग से घायल चाचा भतीजा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों ने चाचा की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया जहाँ जाने के क्रम में चाचा की मौत हो गयी। घटना नगर थाना क्षेत्र के मुकेरी टोला के समीप की है। मृतक थावे थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी गांव निवासी मुस्ताक अहमद है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो सहित चालक भाग निकला।
बताया जाता है कि मुस्ताक अहमद गुरुवार की देर शाम अपने भतीजा परवेज के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। अभी ये लोग मुकेरी टोला के समीप पहुंचे थे कि तभी तेज गति से जा रही एक स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में मुस्ताक अहमद तथा उनके भतीजा परेवज गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देखकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डोक्टारो ने मुस्ताक अहमद की हालत गंभीर देख उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही इनकी मौत हो गई।