गोपालगंज: मांझा प्रखंड संसाधन केंद्र माझा में आयोजित कि गई गुरु गोष्ठी सह पीएफएमएस प्रशिक्षण
गोपालगंज: मांझा प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरु गोष्ठी सह पीएफएमएस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों को पी एफ एम एस के माध्यम से राशि हस्तांतरित करने आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
विदित हो कि गुरुवार को बीआरसी भवन माझा में प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के हेड मास्टरो को गुरु गोष्टी के माध्यम से पीएफएमएस से संबंधित तकनीकी विषयों की जानकारी दी गई वहीं विद्यालय के विकास के लिए प्राप्त विकास राशि से विद्यालय की रंग रोहन करने एवं विद्यालय में स्वच्छता सेंटर बनाने, तथा बच्चों के लिए स्वच्छ पीने की पानी सहित स्वच्छता पर राशि को खर्च करने का निर्देश दिया गया। शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे विकास राशि की लेखा जोखा रखने के लिए विद्यालयों में रोकड़ बही का संधारण हर हाल में करें। वही विद्यालयों में कुर्सी टेबल फर्नीचर की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उषा कुमारी सहायक लेखापाल विकास कुमार दुबे पूर्व बीआरपी प्रभात कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।