गोपालगंज: कटेया की 11 पंचायतों के चुनाव परिणाम जारी, कड़ी निगरानी में की गयी मतों की गिनती
गोपालगंज के कटेया प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव का परिणाम शुक्रवार को मतगणना के बाद जारी कर दिया गया। 11 पंचायतों में बुधवार को ईवीएम व बैलेट पेपर से मतदान कराया गया था। थावे स्थित डायट भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, पुलिस कप्तान आनंद कुमार की देखरेख में सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना शुरू होने के करीब 45 मिनट बाद ही चुनाव परिणाम आने लगा। ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती पहले राउंड में की गई। उसके बाद बैलेट पेपर से कराए गए मतदान की गिनती हुई। देर शाम तक मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती होती रही। वहीं चुनाव परिणाम आने के बाद प्रखंड के 5 पंचायतों में मुखिया पद पर महिला प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। प्रखंड के भेड़िया, पटखौली,करकटहा, बेलही खास एवं बैकुंठपुर पंचायत में महिला प्रत्याशियों ने मुखिया पद पर जीत हासिल की है तो वही प्रखंड के रुद्रपुर,अमेया, गौरा, पड़रिया, बैरिया एवं रामदास बगही पंचायत से पुरुष प्रत्याशियों ने मुखिया पद पर जीत हासिल की है। रुद्रपुर पंचायत से अनिल राय, अमेंया पंचायत से शिव कुमार, गौरा से भूपदेव राय, भेड़िया से ज्ञान्ति देवी, पटखौली से गायत्री देवी, पड़रिया से विवेक श्रीवास्तव, करकटहां से सपना देवी, बैरिया से संतोष मिश्र,बेलही खास से रिया कुमारी पांडेय, बैकुंठपुर से इसरावती देवी एवं रामदास बगही पंचायत से ग्रिजेश शर्मा ने मुखिया पद पर जीत हासिल की है।
कटेया प्रखंड के 11 सीटों में पटखौली एवं करकटहाँ पंचायत की मुखिया ही अपनी सीट बचा पायीं है। जबकि रुद्रपुर, अमेया, गौरा, भेड़िया, पड़रिया, बेलही, बैरिया, बैकुंठपुर और बगही पंचायत में नए चेहरों ने बाजी मारी है।
कटेया प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद पर रामदास बगही पंचायत के क्षेत्र संख्या चौदह से निवर्तमान प्रमुख माधुरी मिश्रा पत्नी आनंद मिश्र ने भारी मतों से जीत दर्ज का पुनः प्रखंड प्रमुख की दावेदारी कर दी है। जबकि रामदास बगही पंचायत क्षेत्र संख्या पंद्रह से मनीष मिश्र ने भी भारी मतों से विजय हासिल की है।वहीं क्षेत्र संख्या एक से अनीता देवी, दो से पुष्पा देवी, तीन से साधना कुमारी,चार से अच्छेलाल मांझी,पांच से शांति देवी,छः से संदीप राय, सात से संदीप वर्मा,आठ से मनिंद्र पांडेय, नौ से मुनरी देवी, दस से प्रियंका कुमारी,ग्यारह से पंकज तिवारी,बारह से अरविंद चौरसिया एवं तेरह हरकेश ठाकुर ने जीत हासिल की है
कटेया जिला पार्षद के चुनाव में 2 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। प्रखंड के जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 1 से विजय कुमार तिवारी उर्फ विनय तिवारी ने जीत हासिल की है। विनय तिवारी को कुल 8059 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं इनके निकटतम प्रत्याशी रहे मुकुल राय को 7512 मत मिले हैं।कुल 547 मत से विनय तिवारी को विजयी घोषित किया गया। वहीं जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 2 से अमित कुमार राय उर्फ अंकुर राय ने लगातार तिसरी बार जीत दर्ज की है। उनको कुल 10337 मत मिले हैं। जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी रहे अश्वनी दुबे को कुल 7805 मत मिले हैं। इस प्रकार अमित कुमार राय उर्फ अंकुर राय ने 2532 मतों से जीत हासिल की है। वही दोनों प्रत्याशियों के जीत से समर्थकों में उत्साह है।