गोपालगंज: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मांझा प्रखंड कार्यालय में चुनाव कर्मियों की हुई बैठक
गोपालगंज: त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को लेकर मांझा प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ के नेतृत्व में सभी चुनाव कर्मियों की बैठक आयोजित कर नाम निदेशन से संबंधित प्रशिक्षण दिया।
बताया जाता हैं कि आगामी 24 नवंबर को मांझा प्रखंड मे पंचायत चुनाव की तिथि निर्धारित किया गया है। जिसकों लेकर सोमवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बिडडू कुमार राम के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों की बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों के नाम निदेशन से संबंधित जानकारी दिया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि नाम निदेशन आगामी 21 नवंबर से 27 नवंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 04 बजे तक किया जायेगा।इसके लिए सभी लोग अभ्यर्थियों का नाम निदेशन के दौरान प्रपत्र का चेक लिस्ट से जाँच एवं मिलान कर लेगें।उन्होंने बताया कि नाम निदेशन के लिए 17 काउंटर बनाया जा रहा है। जहां पर स्वच्छ एवं निर्भीक वातावरण में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के देखरेख में नाम निदेशन किया जायेगा।
बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ शाहिद अख्तर, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रमोद कुमार, शिक्षक ज्योति शंकर मिश्र, इस्तेयाक अहमद आदि थे।