गोपालगंज

गोपालगंज के कटेया प्रखंड में शांतिपूर्ण पंचायत आम चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

गोपालगंज के कटेया प्रखंड में चौथे चरण के तहत होने वाले पंचायत आम चुनाव 2021 के लिए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। जिसको लेकर कटेया पुलिस ने थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में रविवार को फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांति का संदेश दिया।

फ्लैग मार्च कटेया थाना परिसर से निकलकर थाना क्षेत्र के रसौती, रैपुरा, सिधवनिया,पटखौली,धर्मगता, बगही मोड़,बगही बाजार,जयपुर,जनता बाजार,लोहटी व अन्य गांवों से गुजरी। जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे। इस दौरान थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रखंड में चौथे चरण के तहत 20 अक्टूबर को मतदान होना है। शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पुलिस के द्वारा असामाजिक तत्वों पर पैनी रखी जाएगी।जिससे चुनाव में आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे उन पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!