गोपालगंज: पर्व त्यौहार आते ही नशा खुरान गिरोह सक्रीय, नशा खिलाकर एक शख्स को लूट लिया
गोपालगंज के कुचायकोट थाने के सासामूसा रेलवे स्टेशन पर नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशा खिलाकर एक शख्स को लूट लिया। बेहोशी की हालत में रेलवे स्टेशन पर पड़े होने की सूचना मिलने के बाद थावे जीआरपी मौके पर पहुंची। इसके बाद मामले की छानबीन की। फिर उसे इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल में पहुंची। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है। अधेड़ व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह थावे जीआरपी को सूचना मिली कि कुचायकोट थाने के सासामूसा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना मिलने के बाद थावे से जीआरपी सासामूसा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जीआरपी यात्री के होश में आने की प्रतिक्षा कर रही है। ताकि उसकी पहचान हो सके।