गोपालगंज सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो का स्वास्थ्य मंत्री का पैर छूते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
गोपालगंज में सिविल सर्जन डॉक्टर योगेंद्र महतो का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो में वे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का पैर छू रहे हैं।दावा किया गया है कि यह तस्वीर कल शनिवार की है। जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सर्किट हाउस में आए थे। सर्किट हाउस में स्वागत को लेकर सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो भी गुलदस्ता लेकर खड़े थे।
बताया जाता है कि यहां पर जैसे ही मंगल पांडे पहुंचे। और वे गाड़ी से उतरते ही सर्किट हाउस में प्रवेश करने लगे। तभी मुख्य प्रवेश द्वार पर खड़े सिविल सर्जन ने गुलदस्ता लिए हुए आगे बढ़कर उनका पैर छुआ।
अपने से कम उम्र के मंत्री मंगल पांडेय के पैर छूने के इस तस्वीर को लोग अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। और खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कल गोपालगंज आए थे और यहां आने के दौरान वे सर्किट हाउस में गए थे। विभागीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री होने के वजह से सिविल सर्जन भी उनके स्वागत में सर्किट हाउस पहुंचे थे। हालांकि उनकी यह हरकत लोगो ने मोबाइल में कैद कर लिया।
हालांकि इस वायरल फोटो के बाद जब सिविल सर्जन डॉक्टर योगेंद्र महतो से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन उनके मोबाइल पर उनसे कांटेक्ट नहीं हो सका। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का भी बयान नहीं लिया जा सका है। हालांकि इस तस्वीर में पैर छूने को लेकर अब लोग तरह तरह के कमेंट औऱ इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।