गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर सांसद ने एक बार फिर की पहल
गोपालगंज के हथुआ स्थित सबेया एयरपोर्ट से विमान सेवा जल्द शुरू करने को लेकर गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने एक बार फिर पहल की है। इस एयरपोर्ट को विकसित करने और चालू करने को लेकर जदयू सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उनके अलावा नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। और इस एयरपोर्ट को जल्द से जल्द विकसित करने को लेकर अपील की गई है।
सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने बताया कि दोनों केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के अलावा उन्होंने एयर इंडिया के चेयरमैन राजीव बंसल से मुलाकात की। जो अब नागर विमानन सेवा के सेक्रेटरी भी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई निजी विमान कंपनियों के अधिकारियों से मिल कर हथुआ के सबेया एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर बोली में शामिल होने मांग की।
सांसद ने कहा कि उन्हें निजी विमान कंपनियों के अधिकारियों के द्वारा बोली प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सकारात्मक जवाब भी मिला है। और उम्मीद है कि घरेलू विमान सेवा उड़ान योजना में इस एयरपोर्ट के शामिल होने के बाद इस सबेया एयरपोर्ट को जल्द ही विकसित किया जाएगा। केंद्र सरकार के द्वारा इस एयरपोर्ट को विकसित करने के साथ ही निजी विमान कंपनियों को बोली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
संसद के इस पहल के बाद गोपालगंज के अलावा दूसरे जिलों के लोगों में उम्मीद जगी है कि अब उन्हें विमान सेवा के लिए पटना, दरभंगा या दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा।