गोपालगंज कलेक्ट्रेट गेट पर तैनात एक होमगार्ड जवान की बिगड़ी तबीयत, गोरखपुर जाने के क्रम में मौत
गोपालगंज शहर के कलेक्ट्रेट गेट पर तैनात एक होमगार्ड जवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जवान की स्थिति नाजुक देखकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया। इस दौरान गोरखपुर में जवान की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
बताया जाता है कि शहर के हरखुआ गांव निवासी होमगार्ड जवान विरेंद्र रावत कलेक्ट्रेट गेट पर तैनात थे। दो दिन पूर्व वह शाम को काम समाप्त कर अपने घर पैदल ही लौट रहे थे। इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जवान की स्थिति नाजुक देखकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। इस दौरान गोरखपुर में इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दी।