गोपालगंज: बदलते मौसम की वजह से बच्चों में लगातार देखने को मिल रहा है वायरल फीवर का कहर
गोपालगंज: बदलते मौसम की वजह से गोपालगंज में बच्चों में लगातार वायरल फीवर का कहर देखने को मिल रहा है। यहां बच्चों में वायरल फीवर के अलावा सस्पेक्टेड एईएस और निमोनिया का भी असर दिख रहा है। सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड का पूरा बेड फुल हो गया है। यहां एसएनसीयू के अलावा पीकू वार्ड भी बनाया गया है। जहां इमरजेंसी होने पर बच्चों को भर्ती कराया जाता है। जबकि निजी क्लीनिक में भी बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
सदर अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड के चिकित्सक डॉ संजय कुमार के मुताबिक यहां पर दस बेड हैं। प्रतिदिन लगभग 25 बच्चे यहां पर वायरल फीवर और दूसरी बीमारियों से ग्रसित होकर आ रहे हैं। ज्यादा इमरजेंसी होने पर ही बच्चों को यहां भर्ती कराया जाता है। बच्चों में सामान्य सर्दी, बुखार और खाँसी के ही लक्षण देखने को मिल रहे है। डॉ संजय कुमार के मुताबिक बच्चों में बीमारी ज्यादा घातक नहीं है। वे कुछ सप्ताह में ठीक हो जा रहे हैं।
चिकित्सको के मुताबिक बदलते मौसम की वजह से बच्चों में लगातार इस तरह के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। शहर के सिनेमा रोड स्थित निजी क्लीनिक के चिकित्सक डॉ जयेश कुमार राय के मुताबिक सितंबर से अक्टूबर तक वायरल फीवर का असर रहेगा। बच्चों को सावधान रहने की जरूरत है। अभी फिलहाल वायरल फीवर, एईएस और निमोनिया वाले लक्षण के बच्चे ज्यादा आ रहे हैं।