गोपालगंज

गोपलगंज के कटेया में मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

गोपलगंज: बिहार सरकार द्वारा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में शनिवार के दिन प्रखंड के पंचायत राज भेड़िया के मेला धरहरा में पंचायत के मुखिया श्रीमती मांती देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे ने जागरूकता कार्यक्रम के मौके पर जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा एवं नशा मुक्ति हेतु 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में जनता से बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की।

कार्यक्रम के मौके पर अंचलाधिकारी अफजल हुसैन, जिला परिषद सदस्य मुकुल राय, बीआरपी, संकुल समन्वयक,सत्यदेव कुमार,रत्नेश पटेल,आंगनवाड़ी सेविका सहायिका,सभी डीलर ,स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ,सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!