गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के अभाव में हो गई दो मरीजों की मौत !
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इन दिनों डॉक्टर का अभाव है। इसके साथ ही जो डॉक्टर बचे हैं, वे भी इलाज करने से कतराते हैं। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है। मंगलवार की दोपहर इमरजेंसी वार्ड में दो मरीजों की मौत इलाज के अभाव में हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने होली को लेकर अलर्ट करते हुए एक शिफ्ट में दो चिकित्सकों को पर्याप्त दवाएं रखने का निर्देश दिया था। लेकिन, बिहार के इस दूसरे मॉडल अस्पताल में इलाज की व्यवस्था बदहाल हो गई। मृतक मरीज जादोपुर थाने के बाबू विशुनपुर गांव के 65 वर्षीय लगन महतो तथा बसडिला गांव के 30 वर्षीय उमेश बताए गए हैं। परिजनों के अनुसार, इलाज के अभाव में लगन महतो की मौत हो गई। मृतक की पत्नी शिव कली देवी ने बताया कि अगर समय पर इलाज होता, तो शायद मेरे पति की जान बच जाती।