गोपालगंज शहर के सैकड़ों ऑटो चालकों ने एक दिन का रखा हड़ताल, दिनभर ऑटो संचालन रहा ठप
गोपालगंज में बैटरी चालित ई-रिक्शा के व्यवसाय ने ऑटो चालकों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। ऑटो चालक भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। जिसको लेकर आज गोपालगंज शहर के सैकड़ों ऑटो चालकों ने एक दिन का हड़ताल रखा और शहर में दिनभर ऑटो के संचालन को ठप्प कर दिया। जिसकी वजह से लोग दिनभर परेशान रहे।
ऑटो चालको का आरोप है कि उन्हें टैक्सी स्टैंड के नाम पर प्रतिदिन 100 रुपये चालान देना पड़ता है। उन्हें ऑटो का किराया भी 9 से 10 हजार रुपये महीना देना पड़ता है। जबकि बैटरी चालित ई-रिक्शा का टैक्सी स्टैंड महज चार्ज महज 20 रुपया है। जबकि उनका खर्चा भी ज्यादा नहीं है। ई-रिक्शा वाले कम किराया में ही सवारी बैठाते है। वे शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक कम किराया में पहुचा रहे है। जिसकी वजह से उन्हें कोई सवारी नही मिल रहा है। इसलिए ई-रिक्शा चालकों को सिर्फ शहरी क्षेत्रों में चलाने की अनुमति हो। अपनी इन्ही मांगो को लेकर आज दिनभर ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दिया है।