गोपालगंज डीएम ने हथुआ में अनुमंडलीय न्यायालय भवन के लिए चिन्हित जमीन का किया निरीक्षण
गोपालगंज जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने वरीय अधिकारियों के साथ हथुआ में अनुमंडलीय न्यायालय भवन के लिए चिन्हित की गई जमीन का निरीक्षण के किया। रुपनचक गांव में चिन्हित की गई इस जमीन के बारे में अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान डीएम ने चिन्हित जमीन को लेकर प्रस्ताव तैयार करने तथा इसके अधिग्रहण की कार्रवाई तेजी से करने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार पूर्व में ही हथुआ अनुमंडलीय न्यायालय के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश जारी किया गया था। इसके तहत प्रशासनिक स्तर पर रुपनचक गांव में मौजूद छह एकड़ जमीन को इसके लिए उपयुक्त मानते हुए इस जमीन को लेकर प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के अलावा कई अन्य अधिकारियों व न्यायिक पदाधिकारियों के साथ चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी को जमीन अधिग्रहित करने को लेकर आगे की तमाम प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम ने इस कार्य को तेजी से पूर्ण करने को कहा। ताकि जमीन अनुमंडलीय न्यायालय भवन के लिए हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।