गोपालगंज: सर्पदंश से युवक की हुई मौत, परिजनों का आरोप, डाक्टर व दवा के अभाव में हुई मौत
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के तिवारी छपरा गांव के एक युवक की मौत सर्पदंश से हो गयी। मृत युवक उक्त गांव के मधु पटेल का बड़ा बेटा 30 वर्षीय तारकेश्वर पटेल था।
घटना के संबंध में बताया गया है कि तारकेश्वर अपने घर में सफाई कर रहा था। इस दौरान डिहरी के नीचे उसने अपना हाथ डाला जहां पहले से सर्प मौजूद था। सफाई के क्रम में सर्प ने उसके दाहिने हाथ में दो जगह डस लिया। जिससे वह अचेत होकर घर में गिर पड़ा। उसकी पत्नी चंदा देवी का पेट का ऑपरेशन हुआ था। चंदा के चिल्लाने के बाद परिजन पहुंचे। अनन फानन में तारकेश्वर को पीएचसी पंचदेवरी ले जाया गया। जहां कोई डाक्टर नहीं थे। वहां मौजूद एक महिला कर्मी ने दवा नहीं होने की बात कही। परिजनों ने उसे यूपी के तमकुही ले गए। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुन बेड पर पड़ी पत्नी बेहोश हो गई। मां सुभावती बेटा बालबीर, सुन्दर व बेटी श्रिया का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने तारकेश्वर के मौत का जिम्मेदार पंचदेवरी पीएचसी को बताया। परिजनों का आरोप था कि जब वे लोग तारकेश्वर को वहां लेकर गए तो वहां कोई डॉक्टर नहीं थे एक महिला कर्मी ने दवा नहीं होने की बात भी कही।