गोपालगंज: 4 दिनों से लापता युवक का नहर से मिला शव, हत्या कर लूटपाट की जताई जा रही आशंका
गोपालगंज के गोपालपुर थाने के खालगांव गंडक नहर पुलिया के समीप से मंगलवार की सुबह एक युवक के शव को पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शव की पहचान कटेया थाने की कोईसा खुर्द गांव के रमाकांत राम के पुत्र रोहित राम के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही गोपालपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के कुछ लोग अपने खेत के तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गांव के समीप गंडक नहर के पुलिया के पास पानी में तैरता हुआ शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना ग्रामीण क्षेत्र में आग की तरह दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने सूचना को गोपालपुर थाने की पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व वह बाइक से घर से निकला था। जब वह घर नही लौटा तो परिजनों ने कटेया थाने को सूचना दी। बावजूद कटेया थाने की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने हत्या कर शव को गंडक नहर में फेंक देने जताई आशंका।
गोपालपुर थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने बताया कि मृतक के परिजनों से अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।