गोपालगंज: विशंवभरपुर में शराब तस्कर सहित सात गिरफ्तार, दो बाइक को भी किया गया जब्त
गोपालगंज के विशंवभरपुर थाने की पुलिस ने शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों में पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाने के इंदरवा भार गांव के रविकांत कुमार, पश्चिमी चंपारण के नौतन थाने के रामनगर बैरिया गांव के नसरुद्दीन, थावे थाने के थावे गांव के मुकेश पासवान, बरौली थाने के आलापुर गांव के दीपेंद्र यादव, विशंवभरपुर थाने के दुर्ग मटिहनिया गांव के आयुबा आलम, यूपी के तरेया थाने के अहिरौली दान के अशोक सिंह व अच्छेलाल भारती शामिल है।
पुलिस पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के गिरफ्तार तस्करों के पास से 78 बोतल शराब के साथ एक बाइक जबकि है। जबकि थावे व बरौली के तस्करों के पास से एक-एक बोतल शराब के साथ एक बाइक जब्त किया है। जबकि अन्य लोगों को शराब के नशे में थे।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के काला मटिहनिया बांध पर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में शराब के तस्कर व पियक्कड़ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।