गोपालगंज उत्पाद विभाग ने देसी शराब के साथ 60 वर्ष के एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
गोपालगंज: पैसा कमाने के लिए लोग किसी भी धंधा को करने पर मजबूर हो गए हैं। बेरोजगारी और गरीबी का आलम ऐसा है कि क्या युवा क्या बुजुर्ग। सभी लोग इस शराबबंदी कानून कि धज्जियां उड़ाते हुए किसी तरह अपनी रोजी-रोटी चलाने पर विवश हो गए हैं। आए दिन पकड़े जा रहे शराब तस्करों का आंकड़ा तो यही बयान करता है।
ताजा मामला उत्पाद विभाग की पुलिस के द्वारा एक 60 वर्ष के बुजुर्ग को पकड़ने का है। आरोपी गोपालपुर थाने के बनकटा के निवासी हैं और 3 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने इन्हे गिरफ्तार किया है। इनका नाम सकल साह है और पुलिस ने इनको गोपालपुर के सकरा मोड़ से गिरफ्तार किया है। इनके शराब को जब्त करने के बाद इन पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस इन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है।
ऐसे प्रतिदिन कारोबारी जेल भेजे जा रहे हैं। उसके बाद भी किसी भी गांव में शराब की कमी नहीं हो रही है। शराब पीने वालों को होम डिलीवरी कर दिया जा रहा है। प्रशासन लाख कार्रवाई कर ले परंतु शराबियों पर नियंत्रण नहीं हो पाना यह बड़ी समस्या है। जिस पर सरकार को गंभीरता से मंथन करना होगा और कोई ठोस निर्णय लेना होगा। अन्यथा शराबबंदी कानून राज्य को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचा रही है।