गोपालगंज

गोपालगंज: संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट, डीएम ने देर रात सारण बांध का किया निरक्षण

गोपालगंज में रात तक करीब 4 लाख क्यूसेक पानी के पहुंचने की उम्मीद है। जिसको लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है।
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी आनंद कुमार, सदर एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल सहित जिले के आला अधिकारी रात भर जिले के सारण बांध का दौरा करते रहे। और तटबन्धों में जगह-जगह हो रहे सीपेज, रेनकट और कटाव को लेकर कराये जा रहे मरम्मती कार्य का जायजा लेते रहे।

डीएम ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अगले 2 घंटे के अंदर मरमति कार्य और तटबंधों की मजबूती का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अभी जिले में करीब साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज पहुचने वाला है। और उसके कुछ घंटे के बाद करीब चार लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज यहां पहुंचेगा। जिससे तटबन्धों पर भीषण दबाव होगा। जिसको लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारी अलर्ट पर रहे। और मजदूरों की संख्या बढ़ाकर लगाकर मरमति कार्य को तेज किया जाए।

डीएम ने बरौली के देवापुर, सिधवलिया के सलेमपुर, सिकटिया और बैकुंठपुर के मटियारी का सारण बांध का निरीक्षण किया। दरअसल कल बुधवार को बाल्मीकि नगर बैराज से 4 लाख 12 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वह पानी आज रात तक गोपालगंज पहुंचने की उम्मीद है। जिससे गोपालगंज में तटबन्धों पर भारी दबाव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!