गोपालगंज: पेट्रोल पम्प पर पिस्तौल दिखाकर अपराधियों ने की लूटपाट, सीसीटीवी पूरी घटना हुई कैद
गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले कार में पेट्रोल भरवा कर फुल टंकी करवाया। और उसके बाद पेट्रोल पंप के कैश काउंटर में रखे 57 हजार रुपये की लूट कर ली। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की यह करतूत कैद हो गई है। घटना बरौली थाना क्षेत्र के एनएच-27 के किनारे सोनबरसा गांव के समीप स्वागतम पेट्रोल पंप की है।
सीसीटीवी फुटेज में जिन अपराधियों की तस्वीर सामने आई है उसमें अपराधियों की उम्र करीब 20 से 22 साल की है। लूट की यह वारदात आज सुबह 4.50 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सुबह 4:50 पर एक ह्युंडई कार पेट्रोल पम्प पर आकर रूकती है। यहां पर एक युवक बाहर निकलता है। और वह कार में फुल टंकी पेट्रोल भरने को बोलता है। पेट्रोल भरने के बाद कार में बैठे चार युवक बाहर निकलते हैं। बाहर निकलने के बाद नोजल मैन को हथियार के बल पर कब्जे में लेते हैं। फिर पम्प कर्मी को धक्का देते हुए कैश काउंटर पर ले जाते हैं। सीसीटीवी में अपराधियों की एक करतूत कैद हो गई है।
अपराधियों ने एक सप्ताह में बरौली और सिधवलिया थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर लूट की दूसरी वारदात को अंजाम दिया है। दोनो मामले आसपास के क्षेत्र के ही है। बीती रात लूट की वारदात की सूचना के बाद बरौली और सिधवलिया पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
एचपी स्वागतम पेट्रोल पम्प के नोजल मैन सुनील सिंह के मुताबिक बीती रात कार में सवार चार अपराधी एनएच-27 के किनारे उनके पेट्रोल पंप पर पहुंचे। यहां पर अपराधियों ने कार में कार में 24 सौ रुपये का पेट्रोल भरवा कर फुल टंकी करवाया। फुल टंकी के बाद दो कि संख्या में अपराधी कार से बाहर निकले। दोनो अपराधियों के हाथों में पिस्तौल था। अपराधियों ने नोजल मैन और मैनेजर को पिस्तौल दिखाकर कैश काउंटर में रखे 57 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। लूट की वारदात की सूचना बरौली पुलिस को दी गई। बरौली और सिधवलिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
इस घटना से एक सप्ताह पूर्व भी सिधवलिया के सोनबरसा गांव के ही समीप एस्सार पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर 32 हजार रुपये की लूट हुई थी। लूट की यह वारदात 23 जुलाई को हुई थी। अभी इस मामले का खुलासा भी नही हो पाया था कि बेखौफ अपराधियों ने एक सप्ताह में ही लूट की दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया है।
लगातार लूट के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन की बात कह रही है।