गोपालगंज: ग्रामीणों ने टीका लेने से किया इंकार, पदाधिकारियों के समझाने के बाद शुरू हुआ टीकाकरण
गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज फुलवरिया अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय पांडेय परसा व मदरसा परिसर में निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर बुधवार को पांडेय परसा के ग्रामीणों ने टीका लेने से इंकार कर दिया। जिसकी सूचना पर बीडीओ अजीत कुमार रौशन, रेफरल अस्पताल फुलवरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कुमार, थानाध्यक्ष अशोक कुमार,श्रीपुर ओपी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सहनी पुलिस बल के साथ टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे। साथ ही लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। फिर भी ग्रामीण टीका लेने से इंकार कर कर रहे थे। काफी समझाने बुझाने के बाद टीकाकरण कार्य शुरू कराया गया।
इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने बताया कि ग्रामीणों के बीच किसी व्यक्ति द्वारा भ्रम फैला दिया गया था कि टीका लेने के बाद टीका लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है। जिसके चलते ग्रामीण टिका लेने से इंकार कर रहे थे। जिन्हें समझाने के बाद टीका लेना शुरु कर दिए। इसके बाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर दौरा किया गया। जहाँ टीकाकरण कार्य सुचारु रुप से चल रहा था।