गोपालगंज: जल संसाधन विभाग के सचिव ने बैकुंठपुर के दो प्रमुख तटबंधों का किया औचक निरीक्षण
गोपालगंज: जल संसाधन विभाग के सेक्रेटरी संजीव हंस ने बुधवार को बैकुंठपुर प्रखंड के दो प्रमुख तटबंधों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले वे सारण मुख्य तटबंध के मूंजा गांव के समीप पहुंचे। जहां पिछले दिनों बेडवार ध्वस्त हुआ था। उन्होंने मटियारी रिंग बांध पर बनाए गए बेडवार का भी गहन जांच किया। इस दौरान विभागीय अभियंताओं को शेष बाढ़ निरोधात्मक कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
मुंजा गांव में निरीक्षण करने के बाद वे पकहां जमीदारी बांध पर पहुंचे। जहां पिछले वर्ष 24 जुलाई को तटबंध टूटा था। टूटे तटबंध पर कराए जा रहे निर्माण कार्य की भी उन्होंने जांच की। जांच के दौरान जल संसाधन विभाग के तकनीकी सलाहकार अंजनी कुमार सिंह ने अभियंताओं को कई आवश्यक निर्देश दिए।
दोनों जगहों पर तटबंधों का जांच करने के बाद दोनों अधिकारी कुचायकोट प्रखंड के काला मटहनिया के लिए रवाना हो गए। स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने कहा कि उन्होंने बेडवार ध्वस्त होने की शिकायत जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों से की थी। जिस पर विभागीय स्तर से जांच गठित की गई थी।